IPL History एक Hinglish Blogging website है। जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं, हमारी साइट को भारत की टॉप blogging साईट में गिना जाता हैं विभिन्न विषयों पर जानकारी इक्कठी कर उसे पाठकों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता हैं जिसमें स्मार्टफोन,फिटनेस,स्पोर्ट्स,IPL लीग एवं रहस्य सम्बन्ध से जुड़ी विषय पर जानकारी दी जाती हैं। यहाँ सभी विषयों पर मैं रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करता हूं और अपने पाठकों की रुचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करते हैं। हमारे Blog ने भी हिंदी भाषा में बड़ी मात्रा में रोचक भूमिका अदा की हैं जिसका श्रेय मेरे कठिन परिश्रम को जाता हैं जिसके लिए मैं दिन – रात मेहनत करता हूं।
आपने अब – तक मेरे Blog के बारे में जाना जिसमें आपको बताया गया है कि आप क्या-क्या पढ़ सकते है लेकिन अब मैं आपको बताता हूं कि कैसे मैं एक Blogger बना। मेरा नाम Rajnish Anand है और मैं Bihar के छोटे से गांव Koshkipur का रहने वाला हूं जिसका Google Map में कोई अस्तित्व नहीं हैं।मेरा नजदीकी बाजार Kursela है और मैं Purnea जिला का निवासी हूं। मैंने Sainik School Rewa (M.P) से High School और R.P.Y Inter College Kursela से अपना 12वी की शिक्षा पूरा किया है, हालांकि मैं एक Student हूं और पढ़ाई के साथ Hometution भी पढ़ाता हूं। लेकिन मेरा बचपन से ही Interest Technology और Digital Field में हैं। परंतु घर में पैसों की तंगी के कारण मैं अपने जीवन में बहुत सारे Part-time private job में interview भी दिया लेकिन उम्र में कमी होने के कारण मेरा selection नहीं हुआ था। इसके अलावा मेरे साथ अनेकों बार scam हुआ और मुझे failure और depression झेलना पड़ा, आज मैं Iplhistory.com hinglish blogging साइट का ओनर हूं और मैंने अपने blog के जरिए एक नया जीवन शुरू किया।
कैसे बना मैं एक Blogger
यह तो एक स्वाभाविक सी बात है कि अगर कोई भी blogger है तो उसे लिखने पढ़ने का शौक होता है और वो इंटरनेट को थोड़ा बहुत समझता है उन्हीं में से एक मैं भी था, लेकिन एक Student होने के कारण बहुत समय निकाल पाना मेरे लिए आसान नहीं था।फिर भी मैं खुद को time देते हुए कुछ-न-कुछ लिख कर पब्लिश करता रहता था क्योंकि मुझे blogging के बारे में थोड़ा बहुत पता था लेकिन उसे प्रोफेशन बनाने के बारे में, मैं कभी नहीं सोचा था।
किस तरह बना Iplhistory hinglish ब्लॉग :-
फिर लाइफ मे एक चेंज आया मेरे घर पर आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब हो रही थी कि कुछ भी करने के लिए दूसरों से high interest पर पैसे लेकर करना पड़ता था क्योंकि मेरे पापा हमेशा से हमलोगों की पढ़ाई के लिए सारी कमाई invest किए थे और अभी तक हममें से किसी का जॉब नहीं लगा था और मेरे घर पर दो बहनें सादी के लिए तैयार हो चुकी थी और घर में पैसे आने के बस एक रास्ते और वह कि पापा 54 साल की उम्र होने के बावजूद बाहर में एक छोटे से मजदूर के तौर पर कार पेंटिंग का काम करते थे,उसी से हमलोगो का education,घर इत्यादि चलता था। और तब मैं इस स्तिथि से छुटकारा पाने के लिए बहुत सोचा कि अगर मैं कोई private नौकरी या सरकारी नौकरी करना शुरू किया,तब भी यह कभी संभव न था और Covid-19 के बाद सब लोग पूरी दुनिया में तेजी से digital world की तरफ बढ़ रहा था,जैसे Youtube,tiktoker,Digital entrepreneur,Affliate Marketer etc और इन्हीं में मेरा भी बचपन से Interest Digital field में अपना नाम, फेम करने का सोचता था, जिसमें में बहुत बार कोशिश भी करने का सोचा और बहुत बार कोशिश भी कर चुका था जैसे Data entry,Youtube videos,Earning app,Freelancer,BPO Calling etc लेकिन उपलब्धियां नहीं मिली, परंतु Youtube Videos मे थोड़ा बहुत सब्सक्राइबर भी हुए,लेकिन मुझे face दिखाने में बहुत शर्म महसूस होता था और उसमें मुझे अच्छे से वीडियो एडिटिंग नही आता था और Editing सीखने का मेरे पास कोई स्रोत नहीं था Online मिलता तो उसमें बहुत charge करते थे इसे ही अपना करियर समझकर घर की जिम्मेदारी को ध्यान में रखकर पूरे होशोहवास के साथ जुड़कर काम करने लगा
बहुत सी निराशा के बीच हमारे लिए Iplhistory से जुड़े रहना ही हमारी सबसे बड़ी हिम्मत थी और अब मैंने कुछ महीनों के लिए पूरी दुनिया से नाता तोर के नए जोश के साथ काम करना शुरू किया अब सबसे ज़रूरी था SEO को समझना जिसका काम मैं अपने अनुभवों के साथ-साथ हासिल करना शुरू किया और हर एक चीजों को समझकर अपने साइट में Implement किया, धीरे-धीरे Iplhistory का traffic बढ़ने लगा। इसके साथ-साथ मैंने website वर्ल्ड की चीजों को सीखना शुरू किया जैसे Web Hosting,Web Designing और Development,Wordpress,SEO(Search Engine Optimisation),Website Obtimisation,Google Web Master,Google Analytics etc.